यह रहा करेंट अफेयर्स: 08 मई 2025 का वन-लाइनर फॉर्मेट – सभी प्रश्न और उत्तर एक ही पंक्ति में हिंदी में:
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत का पहला ट्रांसमीडिया एंटरटेनमेंट सिटी ‘क्रिएटर लैंड’ लॉन्च किया है? – आंध्र प्रदेश
- हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेशी फिल्मों पर कितने प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है? – 100%
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहां सीबीआई निदेशक की नियुक्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता की? – नई दिल्ली
- निम्नलिखित में से कहां मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 72वाँ संस्करण आयोजित होगा? – तेलंगाना
- प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय तेंदुआ दिवस’ मनाया जाता है? – 03 मई
- हाल ही में किसने एक सिंगल-पॉइंट ऐप ECINET लॉन्च करने की घोषणा की है? – निर्वाचन आयोग
- हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कोटा और कहां ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को मंजूरी दी है? – पुरी में
- निम्नलिखित में से किस राज्य में ई-गवर्नेंस पर 28वें राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा? – आंध्र प्रदेश
- निम्नलिखित में से कौन-सा देश आगामी शैक्षणिक वर्ष से सरकारी स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करेगा? – संयुक्त अरब अमीरात
- हाल ही में किस राज्य मंत्रिमंडल ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है? – हरियाणा
- निम्नलिखित में से प्रतिवर्ष कब ‘विश्व एथलेटिक्स दिवस’ मनाया जाता है? – 07 मई
- हाल ही में ‘सम्मान के साथ वृद्धावस्था’ कार्यक्रम किसने शुरू किया है? – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के किस संस्करण का उद्घाटन किया है? – सातवें
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत के पहले एआई-आधारित डेटा पार्क की आधारशिला रखी है? – छत्तीसगढ़
- हाल ही में कौन-सा देश जीनोम-संवर्धित चावल किस्मों को विकसित करने वाला पहला देश बन गया है? – भारत
Here is the Current Affairs: 08 May 2025 in one-liner format (English) – each question and answer combined in a single line:
- Which state government has recently launched India’s first transmedia entertainment city ‘Creator Land’? – Andhra Pradesh
- Recently, US President Donald Trump announced what percentage of tariffs on foreign films? – 100%
- Where did Prime Minister Narendra Modi recently chair the meeting of the Appointment Committee of the CBI Director? – New Delhi
- Where will the 72nd edition of the Miss World contest be held? – Telangana
- On which date is ‘International Leopard Day’ celebrated every year? – 03 May
- Who has recently announced the launch of the single-point app ECINET? – Election Commission
- Recently, the Civil Aviation Ministry has approved greenfield airports in Kota and where for better connectivity? – Puri
- In which state will the 28th National Conference on e-Governance be held? – Andhra Pradesh
- Which country will include Artificial Intelligence as a compulsory subject in government schools from the upcoming academic year? – United Arab Emirates
- Which state cabinet has recently approved the new excise policy? – Haryana
- When is ‘World Athletics Day’ celebrated every year? – 07 May
- Who has recently launched the ‘Aging with Dignity’ program? – President Droupadi Murmu
- Recently, Prime Minister Narendra Modi inaugurated which edition of Bihar Khelo India Youth Games 2025? – Seventh
- Which state government has recently laid the foundation stone of India’s first AI-based data park? – Chhattisgarh
- Recently, which country became the first to develop genome-edited rice varieties? – India